Monday, June 17, 2024
Home » मुख्य समाचार » किराना एसोसिएशन द्वारा रजाई वितरण।

किराना एसोसिएशन द्वारा रजाई वितरण।

2017-01-03-10-ravijansaamnaघाटमपुर, कानपुर। कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित हनुमान मन्दिर प्रांगण में घाटमपुर किराना व्यापार मण्डल द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर निर्धन परिवारों को रजाई वितरण व चाय वितरण किया गया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि एस0डी0एम0 सुखबीर सिंह यादव, किराना एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज सिंह परमार, रमेश ओमर, रामचन्द्र गुप्ता, आनन्द स्वरूप, नुपूर आनन्द, सोनू, रामजी गुप्ता, रामबाबू, सोनी, धर्मेंद्र गुप्ता, अज्जू आदि द्वारा एक सौ पाॅच रजाई एक सौ पैंतालीस कम्बल व राहगीरों को चाय का वितरण किया गया। रजाईयां किराना एसोसिएशन द्वारा दी गई थीं। जबकि कम्बल शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए थे। जिन्हें चिन्हित करने के बाद निर्धन परिवार के लोगों में बांट दिया गया। रजाई व कम्बल पाकर सर्दी व कोहरे से जूझ रहे गरीब बेसहारा लोगों के चेहरे पर सन्तोष दिखाई दी।